कॉंग्रेस जिसे युवराज घोषित कर चुकी है वही राहुल गाँधी आज अपने ऊटपटांग बयानों में फंसे हुए है! राहुल पहले आर एस एस जैसे सामाजिक संघटन की बेतुकी तुलना कर के अपने दिवालियापन का परिचय दे चुके है, और अब उनका जो बयान सामने आया है वो उनके मानसिक संतुलन पर सवाल खड़ा करता है! आतंकवाद देश की गंभीर समस्या है और ऐसे हालात में राहुल गाँधी का मुस्लिम तुष्टिकरण से ओतप्रोत बयान निंदनीय है ! भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कॉंग्रेस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए अब घटिया बयानबाजी के साथ साथ देश के आंतरिक मुद्दे को दूसरे देश के सामने तथ्य को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है! 2 G स्पेक्ट्रम घोटाला जिसमे देश का लाखो करोड़ रुपया कुछ भ्रष्ट नेताओ के जेब में चला गया ! खेल के नाम पर घोटाला हुआ! यहाँ तक कि शहीदों के परिवारों के लिए बने आशियाने को भी इस पार्टी के नेता हड़प गये! और देश में महंगाई के लिए जिम्मेवार है भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के लिए कॉंग्रेस जिम्मेवार है! राहुल गाँधी भ्रष्टाचार की बात करे और जवाब दे कि क्या कार्यवाही की जा रही है? क्यों सरकार संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने को राजी नही है? आतंकवाद को धार्मिक रंग में रंगने वाली कांग्रेस पार्टी बाज़ आये और आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाये!
राहुल गाँधी के बारे ने जो खुलासा हुआ है वो वोट की राजनीति करने वाली कॉंग्रेस की रणनीति को सामने लाता है! कि केसे वोट के लिए आतंकवाद को कॉंग्रेस धार्मिक रंग में रंग रही है! कॉंग्रेस सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर नरम रही है जिसका उदाहरण अफज़ल गुरु को फांसी न देना है! और जिस मानसिकता का खुलासा हुआ है वो आतंकवाद का बौधिक पोषण करने वाली है ! इस तरह की मानसिकता की हम निंदा करते है और चेतावनी देते है कि राष्ट्र को तोड़ने वाले विचारों को त्याग दे और देश की भलाई में काम करे !
No comments:
Post a Comment