About Me

Wednesday, November 3, 2010

नारे की नही सही नीतियों की जरुरत


आज फिर से गरीबी हटाओ का नारा लगाया जा रहा है! कांग्रेस इस नारे को दोबारा से भुनाने की तेयारी में है! पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था! और एक लहर चली थी ! कांग्रेस की सरकार तो बनती रही नारा भी चलता रहा मगर गरीबी हटी नही बल्कि बढती गयी! सरकारी आयोग हे चिल्लाते रहे की गरीब बढ रहे है लेकिन सरकारे आंकड़े दिखा रही है शेयर में उछाल दिखाती है और gdp दिखाती है! लेकिन कोई गरीब को रोटी और काम की बात नही करता है! चुनाव है तो कांग्रेस जो की केंद्र में सत्ता में है तरह तरह से अपनेको गरीब हितेषी बता रही है! जबकी सबसे अधिक शासन करने वालीकांग्रेस क्यों भूल जाती है की सिर्फनारे बाज़ी हो रही है कोई काम नहीहो रहा! कभी गरीबी हटाओ के नाम पर कभी आम आदमी के नाम पर सच्चाई तो यह है की नारा केवलशब्द तक ही सीमित रहा ! आज कांग्रेस फिर से गरीबी हटाओ काअलाप कर रही है तो कोई प्रसन्नतावाली बात नही है! कोंग्रेस के युवराजने दो भारत की बात कही है एकगरीब और एक अमीर और कोंग्रेसका हाथ दुसरे गरीब वाले भारत के साथ बता कर अपनी पारिवारिक नारेबाजी की परंपरा का निर्वहन कररहे है! कोंग्रेस की बैठक में सब तरहसे चर्चा हुई और सोनिया गाँधी भी सरकार से खफा खफा नज़र आई , और कहा की शेयर मार्किट से गरीब का भला होने वाला नही! लेकिन यहाँजरुरी ये बात थी की अपने कृषि मंत्री के मुद्दे पर दस दिन और दोहफ्ते का आश्वासन देते है कभी कहते है की वो कोई ज्योत्षी नही है! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कहते है की आदर्श कालोनी का कारगिल से लेनादेना नही जबकि वहा के गृह सचिव कहते है की भूमि की इज़ाज़त कारगिल के नाम पर ली है! भ्रष्टाचार से घिरी कांग्रेस का दो भारत और गरीबी हटाओ या आम आदमी जैसे नारों से पहले अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और सोनिया और राहुल खुद को संघठन का आदमी बताने सेनही चूक रहे है लेकिन अपनी सरकार को कोई निर्देश सकारात्मक दिशा में नही दे रहे है! ऐसा दोगलापन क्यों? भारत आज दो भारत क्यों बना इसकी चर्चा भी जरुरी है! सबसे जरुरी है की सरकार गंभीर हो कर काम करे! नारे की नही सही नीतियों की जरुरत है और उससे भी ज्यादा जरुरत है नीतियों के सटीक कार्यान्वयन की! इसकी जिम्मेवारी प्रमुख रूप से सरकार पर है और अगर गरीबो के हितेषी बनकर छाती पीटने वाले सहयोग करेंगे तो लाभ होगा! GDP

6 comments:

  1. well said, saurabh ! - //न सरकारे आंकड़े दिखा रही है शेयर में उछाल दिखाती है और gdp दिखाती है! लेकिन कोई गरीब को रोटी और काम की बात नही करता है! //

    ReplyDelete
  2. bechaari bevkoof jantaako buri tarah se bevkoof banaane ke liye le ke aai congress sarkaar naye naare !

    ReplyDelete
  3. mitra saurabh, aapne galat kahaa ki sarkaar gambheer ho kar kaam naheen kar rahee hai, sarkaar to poori tarah gambheer ho kar bhrashtaachaar kar rahee hai !

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. indira ka bachaa huaa kaam sonia pooraa karegi - is baar sarkaar gareebon ko hataa ke rahegi !!

    ReplyDelete
  6. nitian to khan-grece ki vaise hi kharaab hai.. inse niti ki baat karna maha-aniti hai...

    ReplyDelete