About Me

Saturday, January 15, 2011

पाक अधिकृत कश्मीर भी होगा अपने कब्ज़े में


युवा शक्ति का शंखनाद हो चुका है! कोलकाता से कश्मीर युवाओं का हुजूम राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा ले कर निकल पड़ा है! देशद्रोही ताकतों को सावधान होने की आवश्यकता है क्यों कि जब जब देश के युवाओं ने अंगडाई ली है तब -२ क्रान्ति हुई है! और आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मोर्चा के अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर के नेत्रित्व में एक साहसिक और देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है! ये सराहनीय है! यात्रा के शुरू होने से पहले अलगाववादी ताकतों ने सर उठाने कि धमकी जरूर दी है लेकिन मोर्चा के होंसलो और यात्रा को मिलता भारी समर्थन ने उत्साह वर्धक का काम किया है! युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर ने स्वनिर्मित युवराज राहुल गाँधी से सवाल किया है कि कश्मीर भी भारत का अंग है ! और राष्ट्रीय एकता ही देश को मज़बूत बना सकती है तो कश्मीर में आतंकवाद का शिकार हुए पीडितो से राहुल गाँधी क्यों नही मिले? अनुराग ने कहा कि जो गलतिया नेहरु ने शेइख अब्दुल्ला की दोस्ती में की वही गलती राहुल ओमर अब्दुल्ला के साथ कर रहे है! लगातार नियंत्रण रेखा पार कर चुके लोगो को वापस लाने कि नही बल्कि POK को ही वापस लाने का प्रयास होना चाहिए!
देश आज एक ऐसे ढर्रे पर है जहा इसकी राष्ट्रीय एकता और अखंडता को खतरा है! यात्रा एक प्रयास है राष्ट्रीय एकता की अलख जगाने का!
सौरभ चौहान
शिमला

No comments:

Post a Comment