About Me

Wednesday, January 19, 2011

एकता यात्रा एक चेतावनी है !


१२ जनवरी को कोलकाता से कश्मीर के लिए निकला युवाओ का कारवां आज ८ दिन पूरे कर चुका है ! जगह जगह स्वागत , सभा, और युवाओं का हुजूम युवा मोर्चा का उत्साह वर्धन कर रहे है ! ये कोई बिकाऊ भीड़ नही है न ही कोई प्रलोभन दिया गया है बल्कि ये भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शुरू की गयी एकता यात्रा को मिलता जन समर्थन है ! वो एकता यात्रा जो कोलकाता से शुरू हुई जो कि स्व श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मस्थल है ! मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर के ओजस्वी नेतृत्व में लाखो युवाओं को मार्गदर्शित करते हुए यात्रा आधा सफ़र तय कर चुकी है ! अनुराग ठाकुर ने यात्रा के दौरान कई सभाओ को संबोधित किया और जी बात निकल कर सामने आई वो ये थी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसके लिए हर भारतीय के मन में भावना होनी चाहिए! एक जज्बा होना चाहिए! कश्मीर जो कि गाँधी परिवार कि बार बार की गयी और की जा रही गलतियों के कारण नासूर बनता जा रहा है को भारत का स्वर्ग कहा जाता है! कश्मीर के इतिहास को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है! जिस प्रकार से नेहरु - शेख की दोस्ती का तोहफा आज संकतो से घिरा कश्मीर है उसी तरह से हालात आगे भी बिगड़ सकते है और उसके लिए राहुल गाँधी और ओमर अब्दुल्ला की दोस्ती कारण रहेगा! आज समाचार पत्रों में देखा कि ओमर अब्दुल्ला को चिंता हो रही है कि देशभक्त युवा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में कश्मीर में झंडा फेहराने आ रहे है ! क्या भारत में तिरंगा फेहराना चिंता की बात है? लाल चौक पर पकिस्तान का झंडा लगे या कश्मीर में हिंदुस्तान मुर्दाबाद और भारत का तिरंगा जले क्या यह सही है? क्या इस मुद्दे पर कभी ओमर अब्दुल्ला चिंतित हुए ? आज जब युवा शक्ति सारे देश में एक सन्देश देने जा रही है तो उसमे इतनी हाय तोबा क्यों ?जब तिरंगा जला तब चिंता नही हुई? जब जे के एल एफ के अध्यक्ष मलिक ने कहा कि लाल चौक पर उनका झंडा लगेगा तब चिंता क्यों नही हुई? चिंता की ही तो बात है कि जब देश की युवा शक्ति ने कश्मीर में तिरंगा फेहराने की बात कही तो देशद्रोही और अलगाववादी के पैरो तले ज़मीन खिसक गयी! कोई दिल्ली दोड गया कोई अपना झंडा फेहराने की बात करने की हिम्मत करने लगा ! भारत माता का मुकुट है कश्मीर और वहां भी तिरंगा फेहराने में इतनी हाय तौबा ? सरकार जवाब दे कि कश्मीरी पंडितो को पुनर्वास के लिए क्या नीति बनी है? क्या नीति सरकार कश्मीर के लिए बना रही है?सरकार को जवाब देना चाहिए ! मौन को तोड़ कर जनता के सामने आना चाहिए! भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही कश्मीर को लेकर चिंतित रही है और एकता यात्रा एक प्रयास है देश भर के युवाओं को कश्मीर के प्रति जागरूख करने का! आज कश्मीर को वोट की राजनीति से आज़ाद कर के विकास की राजनीति के दायरे में लाने कि जरुरत है! इसके लिए जरुरी है कि अलगाववादियों को करार जवाब दिया जाए और उनका पोषण करने वाले लोगो को भी कड़ी सजा दी जाये! २६ जनवरी को जब अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में लाखो युवा लाल चौक कूच करेंगे और तिरंगा लहराएगा तो ये एक जवाब होगा देश विरोधी ताकतों को और एक चेतावनी कि बस बहुत हुआ अब और नही...देश का अपमान सहन नही किया जायेगा ! आज कश्मीर में तिरंगा लहराएगा और कल पाकिस्तान के नाजायज़ कब्ज़े का भाग भी तिरंगे के नीचे होगा ! ...सरकार देखती रह जाएगी और युवा देश का नक्षा बदल देगा! एकता यात्रा एक शुरुआत है एक चेतावनी है ! !

No comments:

Post a Comment